कोलकाता : स्वामी गौतमानंदजी महाराज को रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के 17वें अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।
स्वामी गौतमानंदजी महाराज, स्वामी स्मरणानंदजी महाराज का स्थान लेंगे, जिनका पिछले महीने कोलकाता में निधन हो गया था। स्वामी गौतमानंदजी महाराज (95) को बुधवार को बेलूर मठ में आयोजित मठ के न्यासी बोर्ड और मिशन के शासी निकाय की बैठक में चुना गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन का 17वां अध्यक्ष चुने जाने पर स्वामी गौतमानंदजी महाराज को शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर परम पूज्य स्वामी गौतमानंदजी महाराज को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे यकीन है कि वह हमारे समाज को अधिक ज्ञान और करुणा की ओर मार्गदर्शन करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन का अनगिनत भारतीयों के जीवन में बहुत ही विशेष स्थान है। रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा देवी और स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को और अधिक लोकप्रिय बनाने के उनके प्रयास उल्लेखनीय हैं।’’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी रामकृष्ण मिशन के नए अध्यक्ष को बधाई दी।
ममता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ परम पूज्य स्वामी गौतमानंदजी महाराज को मेरा प्रणाम, जिन्हें आज बेलूर मठ में आयोजित मठ के न्यासी बोर्ड और मिशन के शासी निकाय की बैठक में रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन का अध्यक्ष चुना गया है। वह दोनों संगठनों के 17वें अध्यक्ष हैं। मठ तथा मिशन के और अधिक सशक्त होने की कामना करती हूं।’’
बेंगलुरु में 1929 में जन्मे स्वामी गौतमानंदजी रामकृष्ण मिशन की बेंगलुरु शाखा के संपर्क में आए और पचास के दशक के मध्य में इसमें शामिल हो गए।