बीएसएफ ने 15 लाख के सोने के साथ बांग्लादेशी यात्री को गिरफ्तार किया

लगातार तीसरे दिन आइसीपी पेट्रापोल से सोने की हुई जब्ती

कोलकाता : बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित एकीकृत जांच चौकी (आइसीपी) पेट्रापोल लगातार तीसरे दिन तस्करों के मंसूबे को विफल करते हुए 15 लाख रुपये मूल्य के सोने के साथ एक बांग्लादेशी यात्री को गिरफ्तार किया। बीएसएफ ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि सोने की बांग्लादेश से भारत में तस्करी की जा रही थी। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी व डीआइजी एके आर्य ने बताया कि आइसीपी के जरिए आवाजाही करने वाले यात्रियों की नियमित तलाशी के दौरान वहां तैनात 145वीं वाहिनी, बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार को उसे पकड़ा। यात्री के पास से 234.340 ग्राम वजन के दो सोने के बिस्कुट जब्त किए गए। सोने को उसने जूतों में छिपा रखा था। पकड़े गए यात्री की पहचान मोहम्मद मोहसिन हुसैन, जिला-ढाका, बांग्लादेश के रूप में हुई। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसे ये सोने ढाका में सलीम भाई नाम के एक बांग्लादेशी नागरिक से मिले थे जो काफी समय से सोने की तस्करी में लिप्त है। सलीम के निर्देशानुसार, आइसीपी गेट पार करने के बाद सोने को वह कोलकाता के न्यू मार्केट में एक अज्ञात व्यक्ति को सौंपना था, इस काम के लिए उसे 20,000 रुपये मिलने थे। पकड़े गए यात्री और जब्त सोने को आगे की कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय, पेट्रापोल को सौंप दिया गया है। बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि आइसीपी पेट्रापोल तस्करी के लिहाज से काफी सवेदनशील है, पर बीएसएफ की कड़ी निगरानी ने तस्करों के हौसले धवस्त कर दिए हैं। आइसीपी पेट्रापोल से वर्ष 2024 में बीते दो महीनों में अभी तक 5.85 करोड़ के सोने के साथ 23 तस्कर पकड़े जा चुके है, जिसमें 21 यात्री (भारतीय-11, बांग्लादेशी-12) हैं। इनमें दो ट्रक डाइवर थे। ये सभी अवैध रूप से सोना लाते हुए आइसीपी पेट्रापोल से पकड़े गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *