नयी दिल्ली : कप्तान मेग लैनिंग और जेमिमा रोड्रिग्स के तूफानी अर्धशतकों के बाद शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियन्स को 29 रन से हराकर तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की।
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 192 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियन्स की पारी को आठ विकेट पर 163 रन पर रोक दिया। दिल्ली की यह पांच मैचों में चौथी जीत है और टीम आठ अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है। मुंबई की टीम की यह पांच मैचों में दूसरी हार है।
डब्ल्यूपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह मुंबई की पहली हार है।
लैनिंग ने छह चौके और दो छक्के की मदद से 38 गेंद में 53 रन की पारी खेली। मौजूदा सत्र में अपने तीसरे अर्धशतक के साथ उन्होंने तीन उपयोगी साझेदारियां की।
प्लेयर ऑफ द मैच जेमिमा ने इसके बाद 33 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद 69 रन बनाये और टीम को 200 रन के के करीब पहुंचाया। शेफाली वर्मा (28) और ऐलिस कैप्सी (19) ने भी आक्रामक पारियां खेली।