प्रधानमंत्री 12 मार्च को करेंगे रेलवे के कई प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास, नई ट्रेनों को हरी झंडी

दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने रविवार को गार्डन रीच स्थित दपूरे के मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इसकी जानकारी दी।

कई प्रमुख परियोजना की होगी शुरूआत

कोलकाता, समाज्ञा:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को देशभर में 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने रविवार को गार्डन रीच स्थित दपूरे के मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इसकी जानकारी दी। रेलवे के बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए 85 हजार करोड़ रुपये के परियोजनाओं की देशभर में 6 हजार प्रोजेक्ट शुरू होंगी। प्रधानमंत्री न्यू खुर्जा से साहनेवाल सेक्शन, न्यू मकरपुरा से न्यू घोलवड सेक्शन और अहमदाबाद में वेस्टर्न डीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर के बीच डेडिकेटड फ्रेट कॉरिडोर को समर्पित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 10 नई वंदे भारत ट्रेन, 4 वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार और अन्य ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य और कल्याण का ध्यान रखते हुए दपूरे के चक्रधरपुर मंडल और खड़गपुर स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र का लोकापर्ण किया जाएगा। जय बालाजी इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी/ दर्लीपाली, ओएमपीएल उड़ीसा मेटालिक में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स सुविधाओं के लिए पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, टाटानगर के राउरकेला में रेल कोच रेस्तरां जैसे कई सेवाओं की शुरूआत होगी। इसके अलावा, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट परियोजना के तहत कुल 52 स्टॉल शुरू होंगे।
पश्चिम बंगाल में ओएसओपी के 23 स्टाल, ओएमपीएल उड़ीसा मेटालिक में गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल, नेकुरसेनी में गुडशेड, खड़गपुर स्टेशन में जनऔषधि केंद्र और केजीपी-एडीटीपी तीसरी लाइन परियोजना के नीमपुरा- कलाईकुंडा के बीच तीसरी लाइन का निर्माण। वहीं, झारखंड में रांची-वाराणसी वंदे भारत की शुरूआत, ओएसओपी के 19 स्टाल, हलुदपुकुर में गुडशेड, सिनी स्टेशन में जनऔषधि केंद्र, टाटानगर में रेल कोच रेस्तरां का निर्माण, हटिया-बंडामुंडा दोहरीकरण परियोजना के पकरा-कुरकुरा और ओरगा-नवागांव का दोहरीकरण कार्य किया जाएगा। ओडिशा में ओएसओपी के 10 स्टाल, राउरकेला में रेल कोच रेस्तरां का निर्माण, बंगुरकेला का दोहरीकरण – हटिया-बंडामुंडा दोहरीकरण परियोजना का लिंक सी, तीसरी लाइन, नारायणगढ़-भद्रक तीसरी लाइन परियोजना के रानीताल-रानीताल लिंक के बीच चौथी लाइन का निर्माण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *