रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामला: एनआईए ने मास्टरमाइंड समेत दो आरोपियों कोलकाता से किया गिरफ्तार

कोलकाता, समाज्ञा : एनआइए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट के मामले में मुख्य साजिशकर्ता समेत दो आरोपितों को शुक्रवार तडक़े बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के न्यू दीघा स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है। एनआइए अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आरोपितों मुसव्विर हुसैन शाजिब और अब्दुल मथीन अहमद ताहा संदिग्ध आइएसआइएस आतंकी हैं। बता दें कि बेंगलुरु में ब्रुकफील्ड के आइटीपीएल रोड पर स्थित कैफे में एक मार्च को विस्फोट हुआ था। इस घटना में 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। तीन मार्च को एनआइए ने इस मामले की जांच का जिम्मा संभाल लिया था।
एक अधिकारी ने बताया कि एनआइए, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक तथा केरल की राज्य पुलिस एजेंसियों के बीच समन्वित कार्रवाई और सहयोग से इस अभियान को अंजाम दिया गया। इधर बंगाल पुलिस ने दावा किया है कि एनआइए व उसके संयुक्त अभियान में दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि शाजिब ने कैफे में विस्फोटक रखा था और ताहा विस्फोट की योजना बनाने और उसे अंजाम देने का मुख्य साजिशकर्ता है। दोनों आरोपितों को कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया। एनआइए दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलुरु ले जाएगी।

एक माह से बंगाल में रह रहे थे

-अधिकारी ने बताया कि दोनों संदिग्ध आइएसआइएस आतंकी गत एक माह से बंगाल में रह रहे थे। दोनों 12 मार्च को दार्जिलिंग होते हुए पर्यटक के तौर पर कोलकाता पहुंचे। महानगर के धर्मतल्ला, लेनिन सरणी, खिदिरपुर के होटलों के साथ राज्य के अन्य जगहों पर ये पहचान बदल कर रह रहे थे। इन्होंने फर्जी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य पहचान पत्र बना रखा था। अलग-अलग नामों से तीन-चार दिनों से ये न्यू दीघा के एक होटल में ठहरे हुए थे, जहां से इन्हें गिरफ्तार किया गया।

2020 से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर थे संदिग्ध आंतकी

सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2020 से दोनों संदिग्ध आतंकी सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर थे। एनआइए ने पिछले महीने इन दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी में मददगार साबित होने वाली सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। ताहा और शाजिब कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के तीर्थहल्ली के निवासी हैं। ताहा एक आइटी इंजीनियर है, जबकि शाजिब पर शिवमोग्गा इस्लामिक स्टेट (आइएस) माड्यूल को संचालित करने वाला एक प्रमुख व्यक्ति होने का संदेह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *