बंगाल में 86.31 प्रतिशत छात्र छात्राओं ने दसवीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की

कोलकाता: इस साल पश्चिम बंगाल में दसवीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षा देने वाले लगभग नौ लाख छात्र छात्राओं में से करीब 86.31 प्रतिशत ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। एक शिक्षा अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
परीक्षा पास करने वालों में 4,05,994 पुरुष और 5,17,019 महिलाएं हैं।
पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने कहा कि पिछले साल 86.15 प्रतिशत छात्र छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
कूचबिहार जिले के रामभोला हाई स्कूल के छात्र चंद्रचूड़ सेन ने 693 अंक (99 प्रतिशत) हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
‘पुरुलिया डिस्ट्रिक्ट स्कूल’ की समयप्रिया गुरु ने 692 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
तीसरे स्थान पर तीन छात्र रहे । ‘बालुरघाट हाई स्कूल’ के उदयन प्रसाद, ‘न्यू इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट स्कूल (इलमबाजार)’ की पुष्पिता बासुरी और ‘नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन’ के नायरित रंजन पाल, जिन्होंने 691 अंक (98.71 प्रतिशत) हासिल किए।
कूचबिहार, पुरुलिया, दक्षिण दिनाजपुर, बीरभूम, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, हुगली, पूर्व बर्धमान, मालदा और पश्चिम मेदिनीपुर के छात्र शीर्ष 10 में शामिल थे।
सबसे अधिक छात्र कलिम्पोंग जिले में उत्तीर्ण हुए हैं जहां उत्तीर्ण प्रतिशत 96.26 है, इसके बाद पूर्वी मेदिनीपुर (95.49) और कोलकाता (91.62) का स्थान है।
कोलकाता की कमला गर्ल्स स्कूल की सोमदत्ता सामंत 684 अंक (97.71 प्रतिशत) हासिल करके शीर्ष 10 में शामिल थीं।
सामंत उन 18 छात्रों में थी जिन्होंने समान अंक हासिल किए और 10वां स्थान हासिल किया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परीक्षा में सफल हुए छात्र. छात्राओं को बधाई दी।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों को मेरी शुभकामनाएं और बधाई। आपके माता-पिता और शिक्षकों को मेरी बधाई। मैं प्रार्थना करती हूं, आपके आने वाले दिन मंगलमय हों।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *