दूसरे चरण के मतदान के दौरान वोटरों को धमकाने के तृणमूल के आरोपों को बीएसएफ ने किया खारिज

सीमा सुरक्षा बल का दावा, बालुरघाट में जिस बूथ पर धमकाने का आरोप, वहां बीएसएफ तैनात ही नहीं है

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को दूसरे चरण के लिए सुबह से जारी मतदान के दौरान बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा बीएसएफ पर
सीमावर्ती क्षेत्र के मतदाताओं को डराने- धमकाने और परेशान करने के लगाए गए आरोपों को बल ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आरोपों को झूठा बताते हुए दावा किया है कि बालुरघाट लोकसभा क्षेत्र में जिस बूथ नंबर 202 पर मतदाताओं को धमकाने व परेशान करने के आरोप लगाए गए हैं वहां बीएसएफ के जवान तैनात ही नहीं हैं। इससे पहले टीएमसी ने सुबह आठ बजकर 44 मिनट पर अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट में दावा किया कि बीएसएफ के जवान सीमावर्ती क्षेत्रों में मतदाताओं को आतंकित कर रहे हैं और चुनाव आयोग मूकदर्शक बनकर खड़ी है। टीएमसी ने लिखा- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चेतावनी के बावजूद कि बीएसएफ के जवान सीमावर्ती क्षेत्रों में मतदाताओं को आतंकित कर रहे हैं, चुनाव आयोग मूकदर्शक बनकर खड़ी रही। पार्टी ने दावा किया कि अब हमारे पास बालुरघाट के बटुन जीपी के बूथ नंबर 202 में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा नियंत्रित बीएसएफ द्वारा मतदाताओं को धमकाने और परेशान करने का सबूत है।

बालुरघाट के बूथ नंबर 202 पर बीएसएफ तैनात ही नहीं

इस आरोप के बाद बीएसएफ के नार्थ बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय ने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया है कि बीएसएफ को बालुरघाट के बटुन जीपी में बूथ नंबर 202 पर तैनात ही नहीं किया गया है।बल ने दावा किया कि बीएसएफ भारत के चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित अपने आदेश का सख्ती से पालन कर रहा है। किसी भी झूठे दावे से केवल गलत सूचना ही मिलेगी। बीएसएफ स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करने वाली बीएसएफ को लगातार निशाने पर लेती रही है। पार्टी बीएसएफ पर लगातार गंभीर आरोप लगाती रही है। हालांकि बीएसएफ ने हमेशा आरोपों को खारिज किया है।बता दें कि दूसरे चरण में आज देश के अन्य राज्यों की तरह बंगाल की तीन लोकसभा सीटों दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट में मतदान हो रहे हैं। इन तीनों क्षेत्रों की सीमाएं बांग्लादेश के साथ लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *