हावड़ा मैदान- एस्प्लेनेड सहित तीनों नए रूट पर 15 मार्च से आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी मेट्रो सेवा

  • हुगली नदी के नीचे चलने वाली देश की पहली मेट्रो सेवा का लोग उठा सकेंगे आनंद
  • हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड का किराया 10 रुपये

कोलकाता : 15 मार्च से लाखों लोगों का सपना सच होने वाला है, जब उस दिन से हावड़ा मैदान- एस्प्लेनेड खंड (ग्रीन लाइन) पर हुगली (गंगा) नदी के नीचे से होकर चलने वाली देश की पहली मेट्रो में आम लोग सफर का आनंद उठा सकेंगे। 4.8 किलोमीटर लंबा हावड़ा मैदान- एस्प्लेनेड खंड (ग्रीन लाइन) सहित कोलकाता में तीनों नए खंड में 15 मार्च से मेट्रो की वाणिज्यिक सेवाएं शुरू हो जाएगी। शनिवार को मेट्रो भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कोलकाता मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कौशिक मित्रा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हावड़ा मैदान- एस्प्लेनेड सहित कवि सुभाष- हेमंत मुखोपाध्याय (न्यू गरिया से रुबी) खंड (आरेंज लाइन) और जोका से माझेरहाट तक विस्तारित खंड (पर्पल लाइन) में मेट्रो की वाणिज्यिक सेवाएं भी उसी दिन से एक साथ शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते बुधवार को कोलकाता मेट्रों के इन तीनों नए रूट पर मेट्रो सेवाओं का उद्घाटन किया था। इसमें हावड़ा मैदान- एस्प्लेनेड खंड भारत में पहली अंडरवाटर ऐसी मेट्रो परियोजना है, जिसमें हुगली नदी तल के नीचे अप व डाउन लाइन के लिए दो सुरंगें (टनल) तैयार की गई है। पानी के नीचे बनी 520 मीटर लंबी इन सुरंगों में मेट्रो दौड़ेगी। 15 मार्च से इतिहास बनने जा रहा है जब देश में पहली बार यात्री नदी के नीचे से मेट्रो में यात्रा करेंगे।
सीपीआरओ ने बताया कि हावड़ा मैदान- एस्प्लेनेड खंड में रविवार को छोड़कर जबकि बाकी दोनों खंड में शनिवार व रविवार को छोड़कर मेट्रो सेवाएं आम यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। मेट्रो ने इन रूटों का नया किराया चार्ट भी जारी कर दिया है। हावड़ा मैदान से महाकरण (राइटर्स) व एस्प्लेनेड का किराया 10 रुपये रखा गया है। इस रूट में बीच में दो स्टेशन पड़ेंगे, जिसमें हावड़ा और महाकरण हैं। हावड़ा मैदान से हावड़ा स्टेशन का किराया मात्र पांच रुपये है।

प्रतिदिन चलेगी 130 मेट्रो

हावड़ा मैदान व एस्प्लेनेड से पहली मेट्रो सुबह सात बजे से चलेगी जबकि रात में दोनों दिशाओं से 9.45 बजे अंतिम मेट्रो खुलेगी। इस खंड में सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 130 मेट्रो चलेगी, जिसमें 65 हावड़ा मैदान से जबकि 65 एस्प्लेनेड से उपलब्ध होगी। दोनों दिशाओं में मेट्रो सेवाएं 12 से 15 मिनट के अंतराल में उपलब्ध होंगी। यह मेट्रो हावड़ा को कोलकाता शहर से जोड़ेगी। एस्प्लेनेड स्टेशन से कोलकाता मेट्रो के अन्य रूटों पर जाने की वैकल्पिक सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। वहीं, कवि सुभाष- हेमंत मुखोपाध्याय खंड में पहली पहली मेट्रो सुबह नौ बजे से चलेगी जबकि शाम में दोनों दिशाओं से 4.40 बजे अंतिम मेट्रो खुलेगी।

हावड़ा मैदान से दक्षिणेश्वर का किराया 30 रुपये

हावड़ा मैदान से मेट्रो के जरिए अब लोग एस्प्लेनेड के रास्ते दक्षिणेश्वर व कालीघाट भी जा सकेंगे। दक्षिणेश्वर तक का किराया 30 रुपये रखा गया है। हावड़ा मैदान से कालीघाट का किराया 25 रुपये जबकि रूबी का किराया 50 रुपये तय किया गया है, जो कोलकाता मेट्रो का अधिकतम किराया है। हावड़ा मैदान से पार्क स्ट्रीट का किराया 15 रुपये जबकि रवींद्र सदन व जतीन दास पार्क तक का 20 रुपये है।

जलस्तर से 13 मीटर नीचे बनाई गई है सुरंगें

हुगली नदी के नीचे जलस्तर से 13 मीटर नीचे दो सुरंगें बनाई गई है। मेट्रो को सुरंग के जरिए नदी पार करने में मात्र 45 सेकंड का समय लगेगा। हावड़ा मैदान- एस्प्लेनेड खंड साल्टलेक सेक्टर-5 से हावड़ा मैदान को जोडऩे वाली 16.6 किलोमीटर लंबी ईस्ट वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *