उधार के पैसे मांगे तो दोस्त की हत्या कर शव को दीवार में चुनवाया

घटना में दो गिरफ्तार


कोलकाता, समाज्ञा : महानगर में राजनीतिक सरगर्मी के बीच बुधवार को भवानीपुर के निवासी व गुजराती दवा व्यवसायी भाबिया लखानी की हत्या कर दी। पुलिस व स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त घटना का खुलासा तब हुआ जब उत्तर 24 परगना के निमता में व्यवसायी के एक दोस्त अनिर्बान गुप्ता के निवास से व्यवसायी का शव मिला। पुलिस के अनुसार, सोमवार की सुबह अनिर्बान ने भाबिया को अपने घर पर निमता में रुपए लौटाने के लिए बुलाया। इसके बाद से व्यवसायी का पता नहीं चल रहा था। उनके परिजनों ने बालीगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद, पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि भाबिया लखानिया 10 तारीख को अपने बिजनेस पार्टनर अनिर्बान गुप्ता से मिलने उनके प्रमोद मित्रा लेन स्थित घर पर गए, वहां जब दोनों बातें कर रहे थे तभी अचानक अनिर्बान ने भाबिया पर हमला कर दिया। इसके बाद, उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने शव को बोरी में बंद कर छत पर पानी की टंकी के पास छिपा कर ईट से प्लास्टर कर टंकी के नीचे दबा दिया गया। इसके बाद, चारो तरफ दीवार उठा दिया। पुलिस की टीम जांच शुरू कर आरोपी के घर पर पहुंची और अनिर्बान व सुमन दास दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यही नहीं, पुलिस ने नोआपाड़ा के डंपिंग ग्राउंड से खून से सने कपड़े बरामद किये। पुलिस अधिकारियों का मानना है उक्त कपड़े मृतक व्यवसायी के है। 38 वर्षीय सुमन दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया। कथित तौर पर, उसने अनिर्बान से मिलाकर कारोबारी की लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पता चला है कि व्यवसायी शेयर मार्केट से जुड़ा था। हाल ही में, उसने बड़ाबाजार के बागड़ी मार्केट में दवा का कारोबार शुरू किया था। सूत्रों के मुताबिक, भाबिया लखानी का अनिर्बान गुप्ता के पास 50 लाख रुपये दवा व्यवसाय के लिए बकाया था। कई दिनों तक पैसे नहीं मिलने के कारण भाबिया पैसों के लिए दबाव बढ़ाने लगा। ऐसे में उसके दोस्त ने ही उसे मार दिया। फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि लखानी पर हमला किया गया था। सिर के साथ ही पूरे शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।

मृत व्यवसायी के घर पहुंची मुख्यमंत्री ममता, कहा… ‘घटना ठण्डे दिमाग से सोच समझकर अंजाम दिया गया’


दूसरी तरफ, घटना की खबर पाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस कमिश्‍नर विनीत गोयल के साथ बालीगंज स्थित शंभूनाथ पंडित स्ट्रीट भाबिया लखानी के घर पहुंची और कहा कि उक्त घटना ठण्डे दिमाग से सोच समझकर किया गया है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि वे अपराधी नहीं, अपराधी से बढ़कर भी बड़े अपराधी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि निमता की घटना सुनियोजित हत्या है। क्रियाकलाप शुद्ध आपराधिक दिमाग का काम है। मैंने पुलिस रिपोर्ट भी देखा है। वह सीधे इंसान व एक व्यापारी थे। उनके परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की डायरी दर्ज कराई। पुलिस ने कुछ देर बाद ही गिरफ्तारी कर ली। मै यहां सिलीगुड़ी में सीएए विरोधी रैली रद्द कर आई हूं। मृतक व्यवसायी के घर से निकलते हुए ममता ने कहा कि सांत्वना के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *