विपक्ष सीएए को लेकर अफवाहें फैला रहा, नागरिकता देना मोदी की गारंटी: प्रधानमंत्री

कूचबिहार : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर झूठी अफवाह फैलाने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बृहस्पतिवार को आलोचना की और कहा कि ‘मां भारती’ में आस्था रखने वालों को नागरिकता देना मोदी की गारंटी है।
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के रास मेला मैदान में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने भ्रष्ट लोगों को बचाने के प्रयासों को लेकर विपक्षी दलों निशाना साधा और उनकी सजा सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि अगले पांच वर्ष में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संदेशखालि में हाल की घटनाओं का उल्लेख करते हुए मोदी ने आश्वासन दिया कि दोषियों को अपना शेष जीवन जेल में बिताना होगा। संदेशखालि में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ यौन शोषण के आरोप सामने आए हैं।
मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने (इंडिया गठबंधन) कभी हाशिए पर पड़े समुदायों की परवाह नहीं की। अब जब हम सीएए लाए हैं तो वे अफवाहें और झूठ फैला रहे हैं। मां भारती में आस्था रखने वालों को नागरिकता देना मोदी की गारंटी है।’’
उनकी टिप्पणी तृणमूल कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के उन दावों की पृष्ठभूमि में आई है जिसमें कहा गया है कि सीएए के लिए आवेदन करने से वैध नागरिक विदेशी बन जाएंगे।
सीएए के नियमों को 13 मार्च को अधिसूचित किया गया था। इसके मुताबिक सरकार अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से सताए गए गैर-मुस्लिम प्रवासियों – हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई को भारतीय नागरिकता देना शुरू करेगी, जो 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आए थे।
विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘‘विपक्षी गठबंधन झूठ और धोखे की राजनीति करने में व्यस्त है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कह रहा हूं कि भ्रष्टाचार हटाओ। विपक्ष कह रहा है कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। मैं सुनिश्चित करूंगा कि भ्रष्टाचारियों को सजा मिले और गरीबों को न्याय मिले। अगले पांच साल में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’
विपक्षी खेमे पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि आजादी के बाद छह-सात दशकों में देश ने केवल कांग्रेस सरकार का मॉडल देखा है।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 साल में देश ने भाजपा की सरकार देखी है। आपने जो विकास देखा है वह सिर्फ एक ट्रेलर है, मेरे पास अभी भी देश के लिए करने के लिए बहुत कुछ है। हमें देश को आगे ले जाना है।’’
अपने परिवार के बारे में विपक्षी गठबंधन के कटाक्षों के जवाब में, मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीय ‘मेरे परिवार’ हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष कह रहा है कि मोदी का अपना परिवार नहीं है, लेकिन तथ्य यह है कि पूरा देश मेरा परिवार है। पूरा देश ‘मोदी का परिवार’ है।’’
संदेशखालि की हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए मोदी ने पीड़ितों के प्रति कथित उदासीनता के लिए राज्य सरकार की आलोचना की।
मोदी ने कहा कि बंगाल के विकास के लिए जरूरी है कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार रोकने के लिए भाजपा की यहां से जीत हो।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ही बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार का खात्मा कर सकती है। पूरे देश ने देखा है कि कैसे टीएमसी ने संदेशखालि की घटना के दोषियों को बचाने के लिए जी-जान से लड़ाई लड़ी। संदेशखालि की महिलाओं के साथ जो हुआ वह टीएमसी के कुशासन का परिणाम है।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा का ध्यान महिलाओं को सशक्त बनाने पर है।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने प्रण लिया है कि वह दोषियों को सजा दिलाएगी। संदेशखालि के दोषियों को जेल में ही अपनी जिंदगी गुजारनी होगी।’’
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए मोदी ने यहां रैली के आयोजन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं करने के लिए उन्हें और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं ममता दीदी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। 2019 में जब मैं एक रैली को संबोधित करने के लिए इसी मैदान में आया था तो उन्होंने इस मैदान को छोटा बनाने के लिए इसके बीच में एक मंच का निर्माण कराया था। उस समय मैंने कहा था कि जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने चुनाव में जवाब दिया।’’
भाजपा ने 2019 में कूचबिहार लोकसभा सीट जीती थी।
उन्होंने कहा, ‘‘आज उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया और मुझे आप सभी से मिलने का अवसर मिला। मैं बंगाल सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने कोई बाधा पैदा नहीं की।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया उन्हें एक ऐसे मजबूत नेता के रूप में स्वीकार करती है जो सख्त फैसला ले सकता हो।
उन्होंने कहा, ‘‘देश भ्रष्टाचार और आतंकवाद से मुक्त हो, यह सुनिश्चित करने के लिए मोदी ने कड़े फैसले लिए हैं। मोदी ने इस देश के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कड़े फैसले लिए हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *