पीएम ने कोलकाता में हुगली नदी के नीचे चलने वाली देश की पहली मेट्रो सेवा को राष्ट्र को किया समर्पित

  • प्रधानमंत्री ने 15,400 करोड़ रुपये की कई मेट्रो परियोजनाओं का किया शुभारंभ
  • कोलकाता में तीन नए मार्ग पर मेट्रो सेवाओं की हुई शुरुआत

कोलकाता : लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कोलकाता में हुगली (गंगा) नदी के नीचे चलने वाली देश की पहली मेट्रो सेवा का लोकार्पण किया । भारत में यह पहली अंडरवाटर मेट्रो परियोजना है। 4.8 किलोमीटर लंबी हावड़ा मैदान- एस्प्लेनेड भूमिगत मेट्रो खंड देश की पहली ऐसी मेट्रो परियोजना हैं, जिसमें हुगली नदी के नीचे दो सुरंगे (टनल) तैयार की गई है।पानी के नीचे बनी 520 मीटर लंबी इन सुरंगों में मेट्रो दौड़ेगी, जिसका अब लोग आनंद उठा सकेंगे। सुबह कोलकाता के एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम ने इस दौरान बंगाल की धरती से कोलकाता व हावड़ा सहित पुणे, कोच्चि, आगरा, आगरा और गाजियाबाद में 15,400 करोड़ रुपये की विभिन्न मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें हुगली नदी के नीचे चलने वाली मेट्रो सहित कोलकाता मेट्रो की तीन सेवाएं शामिल हैं, जिसका पीएम ने उद्घाटन किया। कोलकाता में लोगों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए पीएम ने जिन तीन नए मार्गों पर मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर सेवाओं का शुभारंभ किया उसमें कोलकाता मेट्रो के हावड़ा मैदान- एस्प्लेनेड खंड (ग्रीन लाइन), कवि सुभाष- हेमंत मुखोपाध्याय (गरिया से रुबी) खंड (आरेंज लाइन) और तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड (जोका- एस्प्लेनेड लाइन का हिस्सा- पर्पल लाइन) शामिल है।

जलस्तर से 32 मीटर नीचे बनाई गई है दो सुरंग

हुगली नदी के नीचे जलस्तर से 32 मीटर नीचे दो सुरंगे बनाई गई है। एक मिनट से कम समय में हुगली नदी के नीचे 520 मीटर के हिस्से को मेट्रो कवर करेगी। हावड़ा मैदान- एस्प्लेनेड खंड साल्टलेक सेक्टर-5 से हावड़ा मैदान को जोड़ने वाली 16.5 किलोमीटर लंबी ईस्ट वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

हावड़ा बना देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन

परिचालन शुरू होने के बाद हावड़ा देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन (सतह से 33 मीटर नीचे)
भी बन गया है।देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में शामिल हावड़ा स्टेशन के अंदर ही सबसे गहरी खुदाई करके सतह से 33 मीटर नीचे मेट्रो स्टेशन बनाया गया है।
मेट्रो सेवा शुरू होने से हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड (धर्मतल्ला) जाने में महज छह मिनट लगेंगे। हावड़ा ब्रिज व बड़ाबाजार इलाके में अक्सर जाम की समस्या की वजह से बसों व अन्य वाहनों से अभी हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड जाने में 45 मिनट से एक घंटे तक का समय लगता था। मेट्रो से आवाजाही में अब बहुत आसानी होगी। कुछ मिनटों में ही लोग पहुंच जाएंगे। कोलकाता और उपनगरों के लोगों को एक आधुनिक परिवहन प्रणाली प्रदान करने की दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *