तृणमूल ने बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किये, सात सांसदों के टिकट कटे

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को राज्य की सभी 42 लोकसभा सीट के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी की। पार्टी ने सात सांसदों को टिकट नहीं दिया है और कुछ नये चेहरों को मैदान में उतारा है जिनमें पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान का नाम भी शामिल है ।
तृणमूल कांग्रेस ने पुराने नेताओं और अगली पीढ़ी के नेताओं के बीच जारी कथित सत्ता संघर्ष के बीच अनुभवी नेताओं और नई प्रतिभा का सामंजस्य बनाए रखा।
अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को असानसोल से फिर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। सिन्हा ने पिछला चुनाव भी आसनसोल से जीता था।
बसीरहाट लोकसभा सीट से पार्टी ने पूर्व सांसद हाजी नुरुल इस्लाम को मैदान में उतारा है और यहां से सांसद नुसरत जहां को टिकट नहीं मिला है। हाल ही में चर्चा में रहा संदेशखालि इसी लोकसभा क्षेत्र में स्थित है।
पार्टी ने 23 सांसदों में से 16 पर भरोसा जताया है। तृणमूल कांग्रेस ने सात मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिया है जिनमें बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह भी शामिल हैं जो दो साल पहले भाजपा छोड़कर सत्तारूढ़ दल में शामिल हो गये थे।
नए चेहरों में 12 महिला और 26 पुरुष शामिल हैं, जिनमें मौजूदा सांसद और पिछले दावेदार शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, पश्चिम बंगाल कैबिनेट के दो मंत्रियों -पार्थ भौमिक और बिप्लब मित्रा- सहित नौ विधायकों को लोकसभा का टिकट दिया गया है।
कोलकाता में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘मैंने उम्मीदवार खड़े किए हैं, कुछ लोगों को टिकट नहीं दिया गया है। जिन लोगों को दोबारा नामांकित नहीं किया गया है, उन्हें विधानसभा चुनाव के दौरान समायोजित किया जाएगा।’’
पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को बहरामपुर लोकसभा सीट से नामांकित किया गया है, जो ऐतिहासिक रूप से राज्य कांग्रेस प्रमुख और पांच बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी का गढ़ है।
तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। महुआ को पिछले साल सवाल के लिये धन के मामले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था ।
पूर्व क्रिकेटर और पार्टी नेता कीर्ति आजाद को बर्धमान-दुर्गापुर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है, जो 2019 में भाजपा से हार गए थे।
लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारे गये नौ विधायकों में भाजपा छोड़कर आए बिस्वजीत दास और मुकुटमणि अधिकारी शामिल हैं। बिस्वजीत दास और मुकुटमणि अधिकारी मटुआ समुदाय के गढ़ बोनगांव और राणाघाट से चुनाव लड़ेंगे, जहां से सत्तारूढ़ दल 2019 में भाजपा से हार गया था ।
पार्टी ने अनुभवी नेताओं और नए लोगों के बीच संतुलन बनाये रखा है। तीन बार के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, सौगत रॉय, सताब्दी रॉय, कल्याण बनर्जी और काकोली घोष दस्तीदार को क्रमश: उतर कोलकाता, दमदम, बीरभूम, सेरामपुर एवं बारासात से दोबारा टिकट दिया गया है ।
पार्टी ने सायोनी घोष, देबांगशु भट्टाचार्य, गोपाल लामा, विधायक जून मालिया, बापी हलदर और अभिनेत्री रचना बनर्जी जैसे नए चेहरों को भी चुनावी मैदान में उातारा है ।
कांथी और तमलुक के तृणमूल सांसद शिशिर अधिकारी और दिब्येंदु अधिकारी दिसंबर, 2020 में उनके परिवार के सदस्य शुभेंदु अधिकारी के भाजा में शामिल होने के बाद से पार्टी से दूरी बनाए हुए हैं। इन दोनों सांसदों के नाम पार्टी की सूची में नहीं है ।
इसके अलावा, सुजाता मंडल खान को उनके पूर्व पति और मौजूदा भाजपा सांसद सौमित्र खान के खिलाफ बिष्णुपुर सीट से मैदान में उतारा गया है। भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी प्रसून बनर्जी को मालदा उत्तर सीट से मैदान में उतारा गया है।

तृणमूल प्रार्थियों की घोषणा

कोलकाता उत्तर-सुदीप बंदोपाध्याय
कोलकाता दक्षिण-माला राय
हावड़ा-प्रसून बंदोपाध्याय
डायमण्ड हार्बर-अभिषेक बनर्जी
दमदम-प्रो. सौगत राय
श्रीरामपुर-कल्याण
हुगली-रचना बंदोपाध्याय
बैरकपुर-पार्थ भौमिक
बारासात-डा. काकोली घोष दस्तीदार
आरामबाग-मिताली बाग
घाटाल-अभिनेता देव
मिदनापुर-जून मालिया
बांकुड़ा-अरूप चक्रवर्ती
वर्दवान पूर्व-डा. शर्मिला सरकार
आसनसोल-शत्रुघ्न सिन्हा
वर्दवान दुर्गापुर-कीर्ति आजाद
वीरभूम-शताब्दी राय
तमलुक-देवांशु भट्टाचार्य
बसीरहाट-हाजी नुरुल इसलाम
मथुरापुर-बापी हालदार
अलीपुरदुआर-प्रकाश चिक बराइक
दार्जिलिंग-गोपाल लामा
रायगंज-कृष्ण कुमार कल्याणी
बालुरघाट-विप्लव मित्र
मालदह उत्तर- प्रसून बैनर्जी (पूर्व आईपीएस)
मालदह दक्षिण- शाहनवाज रेहान
जंगीपुर-खलीलुर रहमान
बरहमपुर-युसूफ पठान (पूर्व क्रिकेटर)
मुर्शिदाबाद-अबू ताहेर खान
कृष्णानगर-महुआ मोइत्रा
राणाघाट-मुकुटमणि अधिकारी
बनगांव-विश्वजीत दास
जलपाईगुड़ी- निर्मलचन्द्र राय
कूचबिहार – जगदीश चन्द्र बासुनिया
विष्णुपुर-सुजाता मण्डल खां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *