कोलकाता : पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी (एससी), कूचबिहार (एससी) और अलीपुरद्वार (एसटी) संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ रहे 37 उम्मीदवारों में से 10 करोड़पति हैं। उनके हलफनामों के विश्लेषण में यह बात सामने आई।
‘वेस्ट बंगाल इलेक्शन वॉच’ और ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) ने हलफनामों का विश्लेषण किया और सोमवार को कहा कि तीन निर्दलीय प्रत्याशी, भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के दो-दो प्रत्याशी और माकपा, कांग्रेस तथा आरएसपी के एक-एक प्रत्याशी करोड़पति हैं।
इनमें से सबसे ज्यादा संपत्ति मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रत्याशी देबराज बर्मन के पास है। जलपाईगुड़ी से उम्मीदवार बर्मन की संपत्ति 3,89,89,468 करोड़ रुपये की है।
वहीं, एसयूसीआई के चंदन ओरांव कुल 12,117 रुपये की संपत्ति के साथ सबसे गरीब प्रत्याशी हैं जो अलीपुरद्वार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।