पीएम आज कोलकाता में गंगा नदी के नीचे चलने वाली देश की पहली मेट्रो सेवा का करेंगे उद्घाटन

कोलकाता के माजेरहाट में नवनिर्मित मेट्रो स्टेशन, जिसका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उद्घाटन करेंगे।

  • प्रधानमंत्री 15,400 करोड़ रुपये की कई मेट्रो कनेक्टिविटी परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
  • तीन नए मार्ग पर मेट्रो सेवाओं का होगा शुभारंभ
  • बारासात में जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को फिर बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम सुबह में 10.15 बजे कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये की मेट्रो कनेक्टिविटी से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें सबसे महत्वपूर्ण हुगली (गंगा) नदी के नीचे चलने वाली देश की पहली बहुप्रतीक्षित मेट्रो सेवा सहित कोलकाता मेट्रो की तीन परियोजनाएं शामिल हैं, जिसका पीएम उद्घाटन करेंगे। 4.8 किलोमीटर लंबी हावड़ा मैदान- एस्प्लेनेड मेट्रो खंड देश की पहली ऐसी मेट्रो परियोजना हैं, जिसमें हुगली नदी के नीचे दो सुरंगे (टनल) तैयार की गई है। नदी के नीचे से मेट्रो दौड़ेगी।भारत में यह पहली अंडरवाटर मेट्रो परियोजना है। नदी के नीचे बनी यह सुरंग जलस्तर से 32 मीटर नीचे है।
साल्टलेक सेक्टर 5 से हावड़ा मैदान तक 16.5 किलोमीटर लंबे ईस्ट वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट का यह हिस्सा है। इसमें साल्टलेक सेक्टर- 5 से सियालदह तक मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है। वहीं, सियालदह से एस्प्लेनेड के बीच बहुबाजार में कई बार मेट्रो परियोजना के काम के चलते मकानों में दरार आने के कारण उसके बीच काम पूरा नहीं हो पाया है। हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक 4.8 किलोमीटर के भूमिगत खंड पर ट्रायल रन पिछले साल अप्रैल में शुरू हुआ था।कोलकाता और उपनगरों के लोगों को एक आधुनिक परिवहन प्रणाली प्रदान करने की दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम है।

तीन नए मार्ग पर मेट्रो सेवाओं का होगा शुभारंभ

कोलकाता में लोगों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए पीएम जिन तीन नए मार्ग पर मेट्रो सेवाओं का शुभारंभ करेंगे उसमें कोलकाता मेट्रो के हावड़ा मैदान- एस्पलेनेड खंड, कवि सुभाष- हेमंत मुखोपाध्याय खंड और तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड (जोका-एस्पलेनड लाइन का हिस्सा) शामिल है।

बारासात में जनसभा करेंगे पीएम

पीएम इसके बाद उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले पीएम की बारासात रैली को राष्ट्रीय कार्यक्रम बनाना चाहती है, जो आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर मुख्य रूप से महिलाओं पर केंद्रित होगी। बारासात में प्रधानमंत्री के भाषण का देशभर में भाजपा के सभी मंडलों में सीधा प्रसारण भी किया जाएगा और विशेषरूप से महिला मोर्चा की कार्यकर्ता व समर्थक इसे देखेंगी। माना जा रहा है कि इस सभा से पीएम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं से अत्याचार के मुद्दे पर फिर से बोलेंगे, जो अभी देशभर में चर्चा में है। खास बात यह है कि जहां पीएम की यह सभा होनी है, वहां से संदेशखाली महज कुछ किलोमीटर ही दूर है। बारासात उत्तर 24 परगना का जिला मुख्यालय भी है।

हावड़ा देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन भी बन जाएगा

परिचालन शुरू होने के बाद हावड़ा देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन (सतह से 33 मीटर नीचे)
भी बन जाएगा। इस रूट पर मेट्रो शुरू होने से हावड़ा से एस्प्लेनेड (धर्मतल्ला) जाने में महज छह मिनट लगेंगे। वहीं, मेट्रो के महज एक मिनट से भी कम समय में हुगली नदी के नीचे 520 मीटर के सुरंग के हिस्से को कवर करने की उम्मीद है।

चार दिनों में दूसरी बार पीएम का बंगाल दौरा

लोकसभा चुनाव से पहले चार दिनों के भीतर पीएम का यह दूसरा बंगाल दौरा होगा। इससे पहले एक व दो मार्च को दो दिवसीय बंगाल दौरे में पीएम ने राज्य में 22,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया था। इसमें बिजली, रेल, सड़क, बंदरगाह, पेट्रोलियम, तेल पाइपलाइन आदि से संबंधित परियोजनाएं शामिल थी। पीएम ने हुगली जिले के आरामबाग व नदिया के कृष्णानगर में सरकारी कार्यक्रम में इन परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए दोनों जगह जनसभा को भी संबोधित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *